What is Civil Engineering



Civil engineering in hindi- its Scope of Civil Engineering in future, Demand in Civil Engineering

सिविल इंजीनियरिंग गगनचुंबी इमारतों, सड़कों और राजमार्गों, रेलवे, पुलों, हवाई अड्डों, नहरों, सुरंगों, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइनो, उनके निर्माण और उनके रखरखाव से संबंधित है वेसे तो सिविल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की ही एक शाखा है परन्तु इसे सभी इंजीनियरिंग की जननी कहा जाता है 
"MOTHER OF ALL ENGINEERING"
सोचिये,
  • Cars without roads 
  • Aeroplane without airports
  • Trains without railways
  • Irrigation without canals and dams
  • Modern cities without concrete structure, skyscrapers, highways and STP etc.
वास्तव मे देखा जाए तो बिना सिविल इंजीनियरिंग के आज के आधुनिक युग की कल्पना ही नही की जा सकती।

Scope and demand

Civil engineering in hindi- its Scope of Civil Engineering in future, Demand in Civil Engineering

सिविल इंजीनियरिंग एक सदाबहार शाखा है जिसकी मांग हमेशा ही रहती Agriculture industry के बाद ये इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी इन्डस्ट्री है


 किसी भी देश के developed country होने और उसकी economy growth में उस देश का infrastructure ओर job employment एक बहुत बड़ी भूमिका रखते है Infrastructure में हमारा देश अभी भी U.S , CHINA, ओर JAPAN जैसे काफी देशो से पीछे है और infrastructure industry से देश के निम्न, माध्यम एवं उच्च तीनो वर्गो को काफी तादाद में रोजगार मिलता है 


चलिए, सिविल इंजीनियरिंग की मांग ओर उसकी जरूरत को उसकी विभिन्न उपशाखाओं के तौर पर समझते है
  • बढ़ते यातायात के कारण   - traffic engineering


  • बढ़ती पानी की कमी के कारण - water resources engineering

  • दूसरे देशों से व्यापार बढ़ाने और उसे आसान करने के लिए -  airports,tunnel and harbour engineering
  • लंबी यात्राओ को कम समय मे करने के लिए ट्रेन, बूलेटट्रैन के लिए - railway engineering
  • बढ़ते जाम की समस्याओं के लिए - birdge and highways engineering
  • सिचाई को बढ़ाने के लिए   - irrigation engineering

  • बढ़ती आबादी के कारण संरचनाओं के निर्माण और मरम्मत के लिए  - Building construction and maintenance engineering

Advantage and disadvantage 

मेरे आधार पर सिविल इंजीनियरिंग As a career एक बहुत ही शानदार,
Creative ओर चुनौतीपूर्ण job है  सिविल इंजीनियर  को रोोजाना नई नई  चुनोतियो का सामना करना होता है 


Site engineer को अपने सीनियर्स के साथ साथ  अपने जूनियर्स ओर labour के साथ भी समन्वय बनाते हुुुए project के design, के अनुरूप निर्माण करना ओर   साइट  पर चल रही सभी गतिविधियों पर नियंत्रण रखना उसकी जिम्मेदारी होती है

Advantage

  • सदाबहार मांग वाली शाखा
  • बढ़िया सैलेरी 
  • Indoor or outdoor जॉब
  • काफी सारे कैरियर विकल्प 
  • समय के साथ अच्छी तरक़्क़ी
  • सिविल इंजीनियर को समाज मे काफी महत्व एव सम्मान मिलता है
  • क्रियात्मक, रोजाना कुछ नया करने का मौका 

Disadvantage

  • काफी लंबा कार्यदिवस लगभग 8-12 घण्टे
  • काफी दबाबपूर्ण जॉब 
  • महीने के 30 दिन काम चलने के कारण छुट्टियां मुश्किल से मिलती है
  • जोखिम वाली जॉब 
  • अगर आप आउटडोर जॉब कर रहे है तो आपको दिन का काफी समय साइट पर होना पड़ता है
  • निजी जीवन के लिए समय नही मिल पाता ।


अगर आपका अभी भी कोई प्रश्न है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बातये हम पूरी कोशिश करेंगे जबाब देने की।
धन्यवाद।