Civil engineer salary


Civil Engineer Salary in Hindi | CivilHindi, Civil Engineering in Hindi, Civil Engineer Package

एक सिविल इंजीनियर को वेसे तो काफी मोटी ओर आकर्षक सैलरी मिलती है
परंतु भारत मे सिविल इंजीनियर को दिया जाने वाला वेतन उनकी मेहनत और responsibility की तुलना में कम होता है

सिविल इंजीनियरों को अनुभव की आवश्यकता होती है,
अनुभव के बिना सिविल इंजीनियर नियोक्ता के लिए किसी काम के नहीं होते हैं

 परंतु कुछ साल के अनुभव होने के बाद एक सिविल इंजीनियर की सैलरी ओर व्यक्तिगत इज्जत दोनो काफी अच्छी हो जाती है
तो चलिए
जानते है कि आखिर एक सिविल इंजीनियर को भारत मे कितनी सैलरी दी जाती है

In private  sector


कुछ बड़ी कंपनिया ( l&t, tata, etc.) एक fresher engineer को 4-5लाख/साल तक दे देती है पर बाकी कंपनिया 8000 से 15000 पर महीना ही वेतन देती है

परंतु इसमे वेतन वृद्धि बाकी की तुलना में जल्दी होती है ओर ये आपके ज्ञान,अनुभव, ओर मेहनत पर निर्भर करता है

In public sector unit (psu)

Civil Engineer Salary in Hindi | CivilHindi, Civil Engineering in Hindi, Civil Engineer Package

Civil Engineer Salary in Hindi | CivilHindi, Civil Engineering in Hindi, Civil Engineer Package

Psu, govt. Undertaking होती है ओर इसमे जॉब मिलना आसान नही होता ज्यादातर psu अपना एग्जाम कराते है और उसी के आधार पर जॉब देते है आजकल gate के स्कोर के आधार पर भी भर्ती करते है


सामान्यता psu 8 - 40 लाख पर साल का वेतन देते है पर ये निर्भर करता है कि आपने किस इंस्टिट्यूट से ओर कितनी अछि तरह पढ़ाई पूरी की है

In state or central govt. Job 

7th वेतन आयोग के बाद
डिप्लोमा के बाद जूनियर इंजीनियर की सैलेरी 40000-45000 पर महीना 
ओर ग्रेजुएशन के बाद 55600/महीना से शुरुआत होती है

Civil Engineer Salary in Hindi | CivilHindi, Civil Engineering in Hindi, Civil Engineer Package


इसके अलावा,

ESE का एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद आपको IES की पोस्ट मिलती है ओर इस post पर आपकी Rs 55600/महीना से शुरुआत होती है जो आपकी ट्रेनिंग अवधि के बाद समय समय पर बढ़ती रहती है 

इस जॉब की खास बात यह है कि यह बहुत respected ( A class ) जॉब है और इसमें सैलरी के अलावा काफी सुविधा भी मिलती है।